Life Motivational Quotes In Hindi - Fuel for Your Journey

Life Motivational Quotes In Hindi

मजाक और पैसा काफी सोच समझकर उडाना चाहिये
स्वामी विवेकानंद
जो लोग दिल के अच्छे होते है दिमाग वाले उनकी जमकर मजे लेते है
स्वामी विवेकानंद
आपका दुश्मन गलती कर रहा हो तो उसे मत रोकिये
-नेपोलिअन बोनापार्ट 

बदाम और आक्रोड खाने से भी जितनी अकल नही आती, उससे अधिक अकल विश्वासघाथ होने पर आती है।
-अज्ञात

जो आंखे बंद कर के प्रेम करे वो है प्रेमिका, जो आंखे बंद होने तक प्रेम करे वो है मां, और जो आंखे दिखा दिखा कर प्रेम करे वो है पत्नी।

-अज्ञात

गिरगीट कि आखरी जबान : "मे आजकाल रंग बदलने मे लोगो का मुकाबला नही कर पा रहा हु।"
एक सरकारी बोर्ड पर लिखा था कि शोर मत किजिये, और किसीने उसके नीचे लिखा था नहीतो हम जाग जायेंगे।
-अज्ञात

अगर मंजिल चाहते हो तो हौसला बुलंद रखो, अगर प्यार चाहते हो तो ऐतबार साथ रखो और अगर हसना चाहते हो तो दांत साफ रखो।
-अज्ञात

जो पती अपने बिवी से डरते है वो स्वर्ग मे जाते है और जो नही डरते उनके लिये धरती है स्वर्ग के समान है।
-अज्ञात
अगर सुबह सुबह जल्दी उठने से ताकत और धन बढता हो तो पेपर वाला और दूध वाला सब से ज्यादा तंदुरुस्त और अमीर व्यक्ती होते......इसलिये आराम से उठीये।
-अज्ञात

सुख तुम्हे उतनाही मिलेगा जितना तुमने पुण्य किया है लेकिन शांती तुम्हे उत्नीही मिलेगी जितना घरवाली चाहेगी।
-अज्ञात
बुरी नजर वाले तू सो साल जिये और तेरे बच्चे दारू पी पी के मरे।   
-अज्ञात

टीचर: बच्चो, बताओ वो कौन सी चीज़ है जो फ्रिज में रखने के बाद भी गर्म रहती है?

बच्चे: गरम मसाला!

मोहब्ब्त 2 लोगों के बीच का नशा है..
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।😌
मासूम सी दिखेगी बवाल कर जायेगी
इसकी क्या जरूरत थी कह कह के कंगाल कर जायेगी।😝

वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा
सच्चा आशिक तड़पेगा और मेला बाबू थाना थाएगा😝
चाईनीज मोहब्ब्त थी साहब टूट कर बिखर गई
पर दिल हिन्दुस्तानी था एक और पटा ली.😁
सरकारी नौकरी
के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए
लोटा बहुत मायने रखता है।
कुछ बातें तो सीधे
दिल पर जाकर लगती हैं जैसे कि
आपके द्वारा डायल किया हुआ नंबर
अभी किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है

जिंदगी में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो, जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योंकि ये अपने समय पर ही चमकते है।
अब मुझे अलार्म की जरूरत नही पड़ती क्योंकि हर सवेरे मुझे अपना पैशन ही जगा देता हैं।
दुनिया में दो तरह के लोग होते है, एक वो जो दुनिया के अनुसार खुद को बदलते है और एक वो जो खुद के अनुसार दुनिया बदलते है।
ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेंगी? इससे ऊपर उठकर सोच, जिंदगी सुकून का दूसरा नाम हो जायेगी।
 यदि किसी काम को करने मे डर लगे तो ये संकेत है कि आपका काम वाकई बहादुरी भरा हुआ है।

ये जो तुम लोग बिना बॉयफ्रेंड वाली लड़की ढूंढ रहे हो ना..
शास्त्रों में इसे पत्थर में से तेल निकालना कहा गया है😁
काली काली साड़ी में कढ़ाई नही होती
जान तुम्हारी याद में पढ़ाई नही होती 🙈
छोटी छोटी बातों में खुशियां तलाश लेता हूं,
सायकिल पर चलता हूं फिर भी फोन को फ्लाइट मोड पर डाल लेता हूं🤣
क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा..🤪
इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ किया करो दोस्तों
मोहब्ब्त होगी तो मिल जाएगी बला होगी तो टल जायेगी😝

अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को अपना दोस्त बनालो, तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी
सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है
ज्ञान और शिक्षा को समझना भले ही मुश्किल है लेकिन कामयाबी भी उन्ही को मिलती है जो मुश्किलों से डर कर रोया नहीं करते।
कामयाबी हासिल करने वाले लोग कभी भी शॉर्टकर्ट पर नहीं ज्ञान और अपनी मेहनत पर भरोसा रखते हैं
धीरज रखना भी एक तरह से कड़ी मेहनत का काम ही है और ये इंसान तब तक करता है जब तक वो अपने कठिन परिश्रम से थक नहीं जाता।

प्रेम कोई काम नहीं बल्कि एक गुण है।
प्रेम कोई सहूलियत का साधन नहीं है। यह खुद को मिटाने की एक प्रक्रिया है।
जो भी शर्तों पर आधारित है, वह प्रेम नहीं है।
प्रेम कोई ऐसी चीज नहीं हैए जो आप करते हैंए बल्कि जो आप स्वयं हैं।
जो लोग एक दूसरे से सचमुच बहुत प्रेम करते हैं, वही लोग प्रियजन को खो देने के बाद भी हालात को शालीनतापूर्वक सम्हाल पाएंगे।

बहाने अक्सर वही लोग बनाते है जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक नहीं और जिनको कामयाबी हासिल करने का शौक है उनके पास बहाने बनाने का वक़्त नहीं
कड़ी मेहनत किए बिना कुछ हासिल नहीं किया जा सकता जब तक मेहनत में दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तब तक उस मेहनत की कोई कीमत नहीं होगी।
बड़े मौके सिर्फ किस्मत वालो को हीं नहीं हर किसी को मिलते है बस हर कोई उन्हे पहचान नहीं पाता
समय शिक्षा और ज्ञान का सही उपयोग हर इंसान को सफल बनाने के लिए ज़रूरी है।”
शिक्षा और ज्ञान ये दो ऐसी चीज़े है जो किसी भी आम इंसान को खास बनाने के लिए काफी है